Category Archives:  Spiritual

भारत का एकमात्र ऐसा गांव जहाँ आने वाला हर व्यक्ति हो जाता है मालामाल, दूर हो जाती है सभी परेशानियां...

Nov 07 2019

Posted By:  Sanjay

हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां तो लगी रहती है मगर धन की कमी की परेशानी लगभग सभी  लोगो को रहती है | आज हम आपको एक ऐसे गांव के  बारें में बताएँगे जहाँ जो भी लोग जाते है उनकी गरीबी दूर हो जाती है | ये गांव है उत्तराखंड का यहाँ भगवान शिव की ऐसी महिमा है की जो भी लोग इस गांव में आते है उनके सभी कष्ट दूर हो जाते है | हिन्दू धर्म के अनुसार ये गांव श्राप मुक्त है और यहाँ आने वाला हर व्यक्ति अपने पापो से मुक्ति पाता है | उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित देश का सबसे अंतिम गांव माणा है | यही से भारत और तिब्बत के बीच व्यापार किया जाता है | पवित्र बदरीनाथ धाम से 3 किलो मीटर की दूरी पर भारत और तिब्बत की सीमा है इस गांव का नाम भगवान शिव के भक्त मणिभद्र के नाम पर पड़ा है |


उत्तराखंड का माणा गांव 



इस गांव के नाम के पीछे एक छोटी सी कहानी है | पंडित नंद किशोर जी बताते है इस गांव में आने वाला हर व्यक्ति अंतर्यामी के समान हो जाता है और वो बाद में होने वाली सभी घटनाओ के बारें में पहले ही जान लेता है | पंडित नंद किशोर जी के मुताबिक माणिक शाह नाम का एक व्यापारी था जो भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था | 


एक बार जब वो व्यापारी, व्यापार करके आ रहा था तब लुटेरों ने उसे लूट कर उसका सर काट दिया लेकिन उसके बाद भी उसकी गर्दन भगवान शिव का जाप कर रही थी | भगवान शिव ने उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर उसकी गर्दन पर वराह का सिर लगा दिया और उस दिन के बाद से ही इस गांव में मणिभद्र की पूजा की जाने लगी है |


भगवान शिव ने माणिक शाह को वरदान दिया की इस गांव में जो भी आएगा उस व्यक्ति की गरीबी, दरिद्रता दूर हो जाएगी | यदि जिन लोगो को धन  की आवश्यकता है और वो ब्रस्पतिवार के दिन धन के लिए प्रार्थना करें तो उसे अगले ब्रस्पतिवार तक धन मिल जाता है | इसी गांव में ऋषि व्यास जी के कहने पर ही श्रीगणेश जी ने महाभारत लिखी थी और इतना ही नहीं इस गांव के बारें में ऐसा कहा जाता है की महाभारत का युद्ध समाप्त होने के बाद पांडव, द्रोपदी सहित इसी गांव से होकर स्वर्ग को जाने वाली स्वर्गारोहिणी सीढ़ी तक गए थे | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर